महाविद्यालय में सन 2014 से 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ से संबद्ध एनसीसी की बालिका इकाई सफलता पूर्वक संचालित है। इकाई में कुल 55 सीट हैं। इकाई का कुशलतापूर्ण संचालन कमीशन प्राप्त एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) लता कुमार द्वारा किया जा रहा है। महाविद्यालय प्राचार्य के संरक्षण और बटालियन कमांडिंग अफसर के निर्देशानुसार महाविद्यालय इकाई सतत सेवा प्रशिक्षण जनजागरुकता और शासन की मंशानुरूप विविध गतिविधियों के संचालन में सदैव तत्पर रहती है। अपने छोटे से कार्यकाल में इकाई द्वारा अनेक विशिष्ट उपलब्धियां भी प्राप्त की गई हैं जनमें प्रमुख हैं

  • महाविद्यालय एनसीसी अविकारी डा. लता कुमार द्वारा वर्ष 2016 में PRCN कोर्स ‘A’ ग्रेड के साथ OTA ग्वावलयर से पूर्ण।
  • एनसीसी अविकारी लेफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार को सितम्बर 2018 में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ द्वारा ‘ Best ANO’ अवार्ड।
  • महाविद्यालय कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर खुशबू द्वारा 26 जनवरी 2019 की रिपब्लिक डे परेड में सहभागिता ।
  • सत्र 2016-17, 2017-18, 2018-19, 2019-20 और 2021-22 में महाविद्यालय इकाई द्वारा आईजीसी कैम्प में सहभागिता ।
  • एनसीसी इकाई द्वारा 26 जनवरी 2020 को झांकी में प्रथम, मार्च पास्ट में द्वितीय तथा नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
  • इसके अतिरिक्त भी एनसीसी कै डेट्स द्वारा जनपद व नगर स्तरीय प्रतियोगिताओ में पुरस्कार और विजय प्राप्त की गई तथा विविध रैलियों और आयोजनाओ में सहभागिता की गई।

एनसीसी आख्या